Updated: आवास विकास कालोनी में चार दुकानें ढहने से दो लोगों की मौत, थाना प्रभारी समेत नौ घायल

आगरा, 05 अप्रैल। यहां थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में चार दुकानें भरभराकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब नौ लोग घायल हो गए। घायलों में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी भी शामिल हैं। सभी घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे सूचना मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी भी मौके पर पहुंच गए। शुरुआती खबरों में निर्माणाधीन मकान के गिरने की जानकारी दी गई थी।
बताया गया है कि सेक्टर चार में मुख्य मार्ग के बगल में विष्णु और उनके भाइयों की कंबाइड दुकानें हैं. इनमें जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। शनिवार शाम करीब चार बजे दुकान के अंदर लेबर के साथ दुकान मालिक और कुछ ग्राहक भी थे तभी अचानक सभी दुकानें भरभराकर नीचे गिर गईं। मलबे में कई लोग दब गए।  हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। धमाके जैसी आवाज से हर कोई चौंक गया। पास में ही पुलिस चौकी होने के कारण पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे के अंदर फंसे लोग बचाने के लिए चीख पुकार कर रहे थे। 
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने मलबे के अंदर दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। मौके पर पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। मलबे के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। इनके नाम किशन उपाध्याय और विष्णु उपाध्याय हैं। दोनों दुकान मालिक बताए गए हैं। हादसे में नौ लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. इनके अलावा बचाव में लगे पुलिसकर्मियों के ऊपर गर्डर गिर गया जिससे थाना प्रभारी आनंद कुमार भी घायल हो गए। घायलों में ग्राहक और मजदूर भी हैं। सभी को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments