अग्निशमन विभाग ने स्कूल और अस्पताल में की मॉकड्रिल, बच्चों और स्टाफ को किया जागरूक

आगरा, 15 अप्रैल। अग्निशमन विभाग द्वारा मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को मोतीलाल नेहरू रोड स्थित सेंट विंसेंट कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में करीब तेरह सौ से अधिक छात्राओं और स्कूल स्टाफ को अग्नि सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
संजय प्लेस स्थित फायर स्टेशन ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने विभागीय टीम के साथ बच्चों को अग्निशमन उपकरणों के उपयोग के तरीके समझाए। मॉकड्रिल के माध्यम से समझाया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें। बच्चे यदि शॉपिंग मार्केट में जाएं तो आग लगने की स्थिति के एक - डेढ़ मिनट में कैसे सुरक्षित बाहर आएं। घर में एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते समय क्या क्या सावधानी बरतें।
टीम ने इसके बाद हरिपर्वत क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में भी स्टाफ को अग्निशमन उपायों के प्रति जागरूक किया। अस्पताल कर्मियों को अग्निशमन उपकरणों को चलाना भी बताया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के रामलड़ेते यादव और रामकेश भी मौजूद रहे।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments