मांगें नहीं मानी तो आगरा के किले पर करेंगे चढ़ाई- जाट महापंचायत ने लिया फैसला, महाराजा सूरजमल सेना का होगा गठन

किरावली/आगरा, 13 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस के अवसर पर रविवार को किरावली में जाट महापंचायत का आयोजन हुआ। इस महापंचायत में मथुरा, भरतपुर के लोग भी शामिल हुए। महापंचायत में मुख्य अतिथि भरतपुर राजघराने एवं महाराजा सूरजमल के वंशज कुंवर लक्ष्य सिंह ने भाग लिया। अध्यक्षता रघुवर सिंह सरपंच ने की। संचालन अवधेश सोलंकी ने किया।
जाट महापंचायत के आयोजक किसान नेता मुकेश डागुर ने बताया कि जाट समाज के कई महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है और आगरा के किले को 12 जून सन 1761 ई में महाराजा सूरजमल ने मुगल बादशाह को हराकर जीता था और 14 वर्ष तक भरतपुर राजघराने का इस किले पर अधिकार रहा है, लेकिन सरकार जाट महापुरुषों का सम्मान नहीं करना चाहती है। आगरा में शिवाजी स्मारक की घोषणा से जाट समाज में रोष व्याप्त है, जाट समाज की जन भावना यह है कि आगरा के किले को महाराजा सूरजमल स्मारक घोषित किया जाए और उसमें 100 फीट की सूरजमल कि भव्य प्रतिमा लगाई जाए। इसी आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम देते हुए मांग रखी गई कि अकोला में रामकी चाहर की प्रतिमा लगे और फुब्बारे पर वीर गोकुला जाट का स्मारक बने, साथ ही किरावली, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा आदि चौराहों पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाई जाए। खेरिया हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा सूरजमल हवाई अड्डा घोषित किया जाए। अगर मांग नहीं मानी गई तो सूरजमल सेना का गठन कर 12 जून को आगरा के किले पर चढ़ाई की जाएगी। महाराजा सूरजमल की ध्वजा किले पर फहराई जाएगी।
मथुरा से संकेत चौधरी ने कहा की आगरा में शिवाजी स्मारक नहीं बनने देंगे, भरतपुर के नरेश पहलवान ने कहा कि महाराजा सूरजमल स्मारक के लिए भरतपुर का जाट आगरा के जाटों के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। अजय राज चाहर ने कहा कि पुरखों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। महापुरुषों के सम्मान की इस लड़ाई में राष्ट्रीय जाट संगठन, अखिल भारतीय जाट जन जागृति संगठन, महाराजा सूरजमल संगठन, सूरजमल यूथ ब्रिगेड, जाट वंशावली संगठन, आदि तमाम संगठनों ने इस लड़ाई को पूरा सहयोग और समर्थन देने का वादा किया है। 
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवी सिंह प्रधान, बाबूलाल प्रधान, गौरव प्रधान, दिगंबर सिंह,चंदन सिंह सूबेदार, भूदेव प्रधान, रोहन सिंह प्रधान, राजन प्रधान,प्रदीप प्रधान, सतपाल प्रधान, बृजेश जट्ट, सनी, राधेश्याम भगतज़ी, सुनील चौधरी, बंसी चौधरी, होशियार प्रधान, वीरू प्रधान, देवेंद्र चौधरी,गुलाब सिंह, ओमप्रकाश प्रधान,योगेश इंदौलिआ, छीतर इंदौलिआ, सोनू चौधरी, सचिन इंदौलिआ, बंटी पंडित, अंकित, सनी सम्राट चौधरी, संतोष चौधरी आदि मौजूद रहे।
जाट महासभा करेगी 27 को तय करेगी रणनीति
एक अन्य कार्यक्रम शास्त्रीपुरम बिचपुरी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में हुआ, जिसमें अखिल भारतीय जाट महासभा ने पूर्वजों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने की एव॔ संचालन महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छोंकर ने किया। अन्तरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि आज किसानों की खुशहाली का पर्व बैसाखी है। आज के ही दिन गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पन्थ की स्थापना की एव॔ आज के ही दिन लोहमर्षक जलिया वाला काण्ड हुआ था।
कप्तान सिंह चाहर ने कहा नौजवानों की भविष्य के लिए केंद्रीय आरक्षण अति आवश्यक है इसके लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है और अखिल भारतीय जाट महासभा 27 अप्रैल को मथुरा में होने जा रहे हैं जाट महासभा की क्रांति सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी।जाट महा सभा के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह,पूर्व राष्ट्रीय सचिव ओ पी वर्मा,वीरपाल सिंह प्रधान व राधेश्याम मुखिया आदि ने 12 जून को लाल किले में आगरा विजय दिवस सरकारी स्तर पर मनाये जाने की सरकार से अपील की। 
जाट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा,चौ नवल सिंह,चौ गुलवीर सिंह राजवीर सिंह प्रधान आदि ने सामाजिक कुरीतियों को दूर  करने पर जोर दिया। विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से गुड्डा प्रधान सुनारी,प्रदीप गंधार प्रधान बिचपुरी अजित चाहर प्रधान बरारा,कीर्ति प्रधान पूर्व पार्षद गजेंद्र नरवार, युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी,जिला संयोजक जी डी चाहर, युवा रालोद जिलाध्यक्ष मयंक खिरवार ,अन्नू पहलवान, महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी,जिला संयोजक जीडी चाहर,जिला मन्त्री जाट महा सभा सत्यवीर सिंह रावत व चौ ओमप्रकाश सिंह, जिला संगठन मंत्री नेपाल सिंह राना,किसान नेता कुशलपाल नादऊ, तोरन सिंह चाहर,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, डा जगपाल चौधरी,जिला मंत्री विजय पाल सिंह नरवार, रोहित चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments