गाड़ी खड़ी करने पर विवाद में अस्पताल में मचा दी तोड़फोड़, लूट का भी आरोप
आगरा, 19 अप्रैल। गाड़ी खड़ी करने के विवाद में थाना एत्मादुदौला क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में देर रात नकाबपोशों ने उत्पात मचाया। उन्होंने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़, कर्मचारियों से मारपीट और लूटपाट भी की। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
यह वारदात समय हॉस्पिटल में हुई। हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, देर रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर दस से पंद्रह नकाबपोश लोग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अस्पताल परिसर में दाखिल हुए। उनके हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड जैसे हथियार थे। अस्पताल में घुसते ही उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने टीवी, फ्रिज और अन्य सामान को बुरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने रिसेप्शन काउंटर को भी तहस-नहस कर दिया। जब अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो नकाबपोशों ने उनके साथ भी मारपीट की।
आरोप है कि तोड़फोड़ और मारपीट करने के साथ ही ये नकाबपोश अस्पताल के दवा स्टोर और रिसेप्शन काउंटर से लगभग पचास हजार रुपये की नकदी भी लूटकर ले गए। प्रबंधन ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं।
बताया गया है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों और कुछ व्यक्तियों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। उनके पहुंचते ही सभी नकाबपोश अस्पताल में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments