आगरा शहर के सभी विद्यालयों में कल बुधवार को अवकाश
आगरा, 22 अप्रैल। संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस की 23 अप्रैल को प्रस्तावित आगरा यात्रा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
इस संबंध में संयुक्त हस्ताक्षर से जारी पत्र में अधिकारीद्वय ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंस की प्रस्तावित यात्रा के दृष्टिगत निर्धारित रूट पर यातायात बंद रहने के कारण शहरी क्षेत्र के समस्त परिषदीय/सीबीएससी/आईसीएसई सहित अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों में 23 अप्रैल को पठन-पाठन कार्य बंद रहेगा।
इस दिन विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। विद्यालयों में शिक्षक/शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहकर छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करेंगे। देहात क्षेत्रों के समस्त विद्यालय बुधवार को यथावत संचालित होंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुक्रम में लिया गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments