आतंकी हमले के खिलाफ आगरावासियों में आक्रोश जारी, तीसरे दिन भी जगह-जगह प्रदर्शन
आगरा, 25 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विगत मंगलवार को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की हत्या के खिलाफ जिले भर में तीसरे दिन भी आक्रोश दिखाई दिया।
ऑटो ट्रेडर्स एसोसिएशन ने विरोध मार्च निकाला
शुक्रवार को ऑटो ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा बालूगंज बाजार बंद करके विरोध मार्च निकाला। सभी व्यापारियों ने अपना विरोध जताया। पूरे बाजार में पैदल मार्च करते हुए प्रधानमंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। विरोध मार्च में जय पुरसनानी, विकास शिवहरे, इब्राहिम गौरी, राजेश सिंघल, विमल कांत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
जुम्मे की नमाज के बाद कैथ वाली मस्जिद सदर भट्टी आगरा पर आल इण्डिया जमीतुल कुरैश के प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद शरीफ कुरैशी व जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगांव में बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की है। आगरा के आम मुसलमान भी बेहद दुःखी हैं इसलिए ऑल इण्डिया जमीतुल कुरैश मांग करती है कि देश से पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
भारत में आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों तथा उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए दिल्ली से पाकिस्तानी दूतावास कार्यालय को तुरन्त बन्द कराया जाये। पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी रास्ते बन्द किये जायें।
शुक्रवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकर अरोरा ने कहा कि आतंवादियों का पूरी तरह से सफाया होना चाहिए। अमन और चैन वाले देश में पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने जान ली इसकी सजा उन्हें दी जानी चाहिए। अरविंद सेहगल, शुभम बंसल ने आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बल्केश्वर पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल सेवा समिति द्वारा जन आक्रोश मौन रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की। राजू खेमानी खेमचंद तेजवानी महेश कुमार सोनी मनोहर लाल हंस मोतीलाल भोजवानी अमृतलाल मखीजा रामचंद्र हंसानी नंदी महाजन, मुकेश बनवारी ,सतराम दास , रमेश खोरेजा , मोहन गोस्वामी , नरेश निरंकारी , किशोर गोदानी , राजेश लालवानी आशीष खत्री, अमित गुप्ता, बबलू गुप्ता ,चंदन खुबानी , कपिल करीरा, कृष्णा, डिंपल चेलानी के, वंदना तेजानी , रजनी नवलानी ,लक्ष्मी लालवानी कमल जुम्मानी व रवि चावला मौजूद रहे।
आर्य वीर दल और आर्य समाज द्वारा संजय प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया गया। आर्यवीर दल के साथ मिलकर आर्य समाज के अनुयायियों ने पूरे संजय प्लेस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करते हुए शहीद स्मारक पर पहुंच कर मोमबत्ती जलाकर निर्दोष मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदर्शन में वीरेंद्र कनवर, प्रेमा कनवर, विजय पाल सिंह चौहान, अश्वनी आर्य, अनुज आर्य, सुधाकर गुप्ता, विजय अग्रवाल, राजीव दीक्षित, अश्वनी डेम्बला, रमाकांत सारस्वत, वीरेंद्र खण्डेलवाल, राकेश तिवारी, अभय यादव, केवी शर्मा, अंजली, अंजुला आदि मौजूद रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments