सेना के हवलदार के घर चालीस लाख की चोरी

आगरा, 12 अप्रैल। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत दहतोरा मोड़ स्थित सहदेव नगर में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात और नक़दी चुरा ली। यह घर भारतीय थल सेना के हवलदार का है। 
सहदेव नगर में भारतीय थल सेना के हवलदार दिनेश सिंह पुत्र स्व. नाथूराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते दिन वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव जनूथा गए थे। घर का ताला बंद था और घर में कोई नहीं था।दिनेश सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने परिवार के साथ घर लौटे तो उन्हें ताला टूटा मिला और खिड़कियां कटी हुईं थी। इसे देखकर वह बदवाहस अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अलमारियों में रखा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था।
उन्होंने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी।
चोर उनके घर से सोने की अँगूठी, करघनी, हार, चैन, हथफूल क़रीब आठ-दस लाख रुपये के सोने-चाँदी के आभूषण और करीब 35000 नकद चुरा कर ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments