"पशु क्रूरता बंद करो..हमारे डॉग्स हमें वापस करो"
आगरा, 21 अप्रैल। नगर निगम द्वारा संचालित “Animal Birth Control (ABC) Center” जलेसर रोड पर भारी स्तर पर पशु क्रूरता, संवेदनहीनता एवं प्रशासनिक लापरवाही देखी जा रही है, जो न केवल भारत सरकार द्वारा अधिसूचित ABC Rules 2023 का उल्लंघन है, बल्कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के स्पष्ट आदेशों की भी अवहेलना है।
यह आरोप सोमवार एक संजय प्लेस स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए पशुओं की संरक्षक विनीता शर्मा, विनीता अरोड़ा, डा रजनी भारती और नीलम चतुर्वेदी ने लगाया। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन को सावधान करना चाहती हैं कि यदि पशुओं की रक्षा एवं उनके अधिकारों की अनदेखी की गई, तो यह न केवल नैतिक, बल्कि विधिक दृष्टि से भी आपराधिक कृत्य है। डा रजनी भारती ने कहा कि उनके निवास क्षेत्र के चार कुत्तों को नगर निगम की टीम पकड़ कर ले गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें वापस नहीं किया गया है।
उन्होंने तमाम नियमों और कानून का हवाला देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा नियम-कानून की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
प्रेस वार्ता में मांग की गई कि नगर निगम द्वारा संचालित जलेसर रोड स्थित एबीसी सेंटर को जांच में लिया जाए। सभी कुत्तों को पहचान, Ear-notch, Tagging एवं चिकित्सा जांच के बाद अविलंब उनके क्षेत्र में छोड़ा जाए। जिन कुत्तों की मृत्यु Shelter में हुई — उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, वीडियोग्राफी एवं जांच कमेटी बनाई जाए। जिनरेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और व्यक्तियों की शिकायतों पर अवैध रूप से कुत्ते हटाए गए, उन पर एफआईआर दर्ज की जाए। नगर निगम द्वारा अपनी प्रक्रियाओं को पारदर्शी एवं सार्वजनिक किया जाए। एक स्थायी निगरानी समिति का गठन हो जिसमें पशु प्रेमी, डॉक्टर, फीडर, मीडिया एवं प्रशासनिक सदस्य शामिल हों।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments