दंपत्ति की हत्या मां ने ही बेटों और बहु के साथ मिलकर की थी! पुलिस का खुलासा, चारों गिरफ्तार

आगरा, 21 अप्रैल। थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में जहरीले लड्डू खिलाकर दंपत्ति की हत्या की साजिश मां ने ही अपने दो अन्य बेटों और बड़ी बहू के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के पीछे संपत्ति के बंटवारे का विवाद था। पुलिस ने मृतक की मां, बड़े भाई, उसकी पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, दंपत्ति को लड्डू में जहर मिलाकर खिलाया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। घर के अंदर पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने गहन जांच के बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
मृतक के साले ने पुलिस को व्हाट्सएप ऑडियो संदेश उपलब्ध कराया था, जिसमें उसका जीजा स्वयं और पत्नी को लड्डू खिलाए जाने के बाद अनहोनी की आशंका जता रहा था। इस साक्ष्य पर ही आगे बढ़ते हुए पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments