सोते पति-पत्नी को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी

आगरा, 04 अप्रैल। थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम मसैल्या में चोर घर में सो रहे पति-पत्नी को कमरे में बंद कर लाखों रुपये की नकदी और सोने के आभूषण चुरा ले गए। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुभाष चाहर अपने पिता के साथ गांव मसैल्या में रहते हैं। पिता दंगल देखने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। घर में सुभाष और उसकी पत्नी ही थे। रात में चार-पांच बदमाश घर में घुसे। उन्होंने सोते सुभाष और उसकी पत्नी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पूरा घर खंगाल डाला। चोर अलमारियां तोड़कर उसके अंदर रखे करीब 5.70 लाख रुपये नकद और करीब 15-20 लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए।
पीड़ित परिवार ने हाल ही में आलू बेचा था, जिसकी नकदी घर में रखी हुई थी। साथ ही जेवरात भी रखे हुए थे। चोर खाली बक्से आदि खेतों में भी फेंक गए। सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश में जुट गई है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments