चांदी कारीगर ने मरने से पहले साले को भेजा था ऑडियो संदेश- "...हमें धोखे से कुछ खिला दिया है.. जल्दी आ जाओ, हम लोगों को बचा लो"
आगरा, 18 अप्रैल। थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा गुरुवार को मृत मिले दंपति को जहर दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। मृत चांदी कारीगर विनय के साले द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए ऑडियो संदेश से पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है। पुलिस ने मृत दंपत्ति के कमरे में डिब्बे में पड़े लड्डुओं को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और मृतक विनय की मां, बहन और दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को आजमपाड़ा स्थित घर में विनय उर्फ वीरू (25 वर्ष) और उसकी पत्नी डौली (21 वर्ष) के शव मिले थे। निकट ही उनकी बीस दिन की बच्ची रो रही थी। तीनों के पास में कुछ लड्डू पड़े थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक विनय के साले संदीप (19 वर्ष) ने पुलिस को जानकारी दी कि विनय ने मरने से पहले गुरुवार की सुबह 11:27 बजे उसके वॉट्सऐप पर एक ऑडियो संदेश भेजा था, जिसमें उसने बोला, "चार लोगों ने हमें धोखे से कुछ खिला दिया है। हम दोनों को कुछ ठीक नहीं लग रहा है। जल्दी आ जाओ। हम लोगों को बचा लो।"
संदीप ने कहा, लेकिन मैं पेपर देने गया था। इस वजह से मुझे आने में थोड़ी देर हो गई। जब तक मैं पुलिस को लेकर बहन के घर पहुंचा। तब तक दीदी और जीजा की मौत हो चुकी थी। संदीप ने ऑडियो संदेश पुलिस को उपलब्ध करा दिया और बताया कि पिछले साल फरवरी में बहन डौली की शादी के बाद से ही ससुराल वाले बाइक और लाखों रुपये मांग रहे थे। विनय की अपने भाइयों से नहीं बनती थी। वह गिलेट और चांदी की पायल बनाने का काम करता था। घर के पास में ही उसका कारखाना था। विनय के भाई राम और टीटू कारखाना हथियाना चाहते थे। इस वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे।
संदीप ने कहा कि बीस दिन पहले उसकी बहन ने बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन उसके बाद से ससुराल वालों का ताने और बढ़ गए, जिससे जीजी-जीजाजी में झगड़े होने लगे थे। दो दिन पहले झगड़ा होने पर बहन डौली मायके आ गई थी और बुधवार की सुबह ही ससुराल लौटी थी। उधर, दो दिन पहले कारखाने पर राम और टीटू ने ताला लगा दिया था। इस पर विनय से झगड़ा हुआ था। पुलिस तीनों भाइयों को ले गई थी। इसके बाद तीनों में राजीनामा कराकर घर लाए थे।
संदीप द्वारा उपलब्ध कराए सबूत के आधार पर पुलिस ने मृतक विनय की मां, बहन और दो भाइयों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। लड्डू में कौन सा जहरीला पदार्थ मिलाया गया यह पता करने के लिए लड्डू को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। ये लड्डू किसने खिलाये, पुलिस इसकी भी गंभीरता से जांच कर रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments