ग्रामीणों ने पीट डाले बाराती और घराती, रात भर इंतजार में बैठी रही दुल्हन, सुबह पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे
आगरा, 15 अप्रैल। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव बसैरीकाजी में बेटी की बरात चढ़ने के दौरान ग्रामीणों ने बारातियों और घरातियों से मारपीट कर दी। इस दौरान दूल्हे की गर्दन से नोटों की माला और सोने की जंजीर तोड़ने का आरोप भी लगा। विवाद के कारण रात में फेरों की रस्म नहीं हो सकी। मंगलवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन के फेरे कराये गए।
आराेप है कि दुल्हन के पिता और चाचा को लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ितों द्वारा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है, कि बारात चढ़ने के दौरान बराती नोट दिखाकर उनके परिवार की महिलाओं से अश्लील इशारे कर रहे थे।
बारात मथुरा से आई थी। ग्रामीणों ने बरात के दुल्हन के घर पहुंचने पर दूल्हे और बरातियों के साथ मारपीट कर दी। बचाव करने जब दुल्हन के चाचा रविंद्र और पिता राकेश पहुंचे तो लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। समझौते के बाद सुबह फेरे पड़े। दुल्हन के पिता राकेश ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments