कुत्तों के हमले में घायल हुआ हिरण, वाइल्डलाइफ एसओएस ने इलाज कर वापस जंगल में छोड़ा

आगरा, 22 अप्रैल। वाइल्डलाइफ एसओएस ने आवारा कुत्तों द्वारा घायल किये गए एक नर चीतल हिरण को बचाया। यह घटना किरावली क्षेत्र स्थित मलिकपुर गांव में हुई, जहां कुत्तों के एक झुंड से बचने को भागते हुए हिरण ने गांव में शरण ली। अपनी जान बचाने के दौरान जानवर के पिछले पैरों पर कई खरोंच के घाव आए थे।
हिरण की सुरक्षा को लेकर चिंतित ग्रामीणों ने सहायता के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क साधा। वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल हिरण को सावधानीपूर्वक तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए उनके ट्रांजिट फैसिलिटी में ले आई।
वाइल्डलाइफ एसओएस की पशु चिकित्सा सेवाओं के उप निदेशक, डॉ. एस. इलियाराजा ने बताया, "कुत्ते के हमले से हिरण के शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान थे। हमारी पहली चिंता संक्रमण को रोकने और दर्द को कम करने के लिए घावों को साफ करना और पट्टी बांधना था।
हिरण को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखा गया और चार दिनों तक हमारी देखरेख में उसका इलाज किया गया। चार दिनों के उपचार और देखभाल के बाद, हिरण की चोटें ठीक हो गईं और बाद में उसे छोड़ने के लिए फिट करार दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस ने वन विभाग के सहयोग से चीतल हिरण को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, "ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया से इस जानवर की जान बच गई। हम उनके जिम्मेदार व्यवहार की सराहना करते हैं।"
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments