आगरा में फिर फायरिंग, स्कूटी पर पीछे बैठे दोस्त ने दोस्त पर चला दी गोली!
आगरा, 27 अप्रैल। शहर में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा अंतर्गत नरीपुर क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी गई। गनीमत रही कि गोली युवक की बांह को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अभियुक्त इस्लाम ने किसी मामले को लेकर असलम नामक अपने दोस्त पर गोली चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस्लाम और असलम दोनों दोस्त हैं और वह एक साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे तभी इस्लाम ने असलम पर पीछे से गोली चला दी। छर्रे लगने से असलम घायल हो गया। उसे उपचार के लिए भेजा गया। आरोपी इस्लाम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसका पुराना अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गौरतलब है कि शहर में इससे पहले, थाना ताजगंज, न्यू आगरा और सिकंदरा क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments