करणी सेना ने नहीं, योगी सेना ने किया सुमन के घर हमला, अखिलेश का आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई शुरू करने का ऐलान
आगरा, 19 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां ऐलान किया कि आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई शुरू की जाएगी। अखिलेश यादव यहां संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स कालोनी स्थित सपा सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सुमन के घर पर हमला करने वाली करणी सेना को योगी सेना बताया।
राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मच रहे बवाल के बीच अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे। सुमन के बयान से नाराज क्षत्रिय करणी सेना ने उनके निवास पर उग्र प्रदर्शन किया था। इसके बाद सुमन का समर्थन करने सपा के वरिष्ठ नेताओं रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव उनके घर पहुंचे थे। इसी काफी में शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे। अखिलेश ने रामजीलाल सुमन के पूरे परिवार से मुलाकात की और पार्टी के उनके साथ होने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद पत्रकार वार्ता में सपा मुखिया ने कहा कि आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई शुरू की जाएगी। आने वाले 2027 के चुनाव में पीडीए की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद सुमन के घर पर तोड़फोड़ दिल्ली और लखनऊ में सत्ता में बैठे लोगों ने वर्चस्व की लड़ाई के लिए कराई, युवाओं को तलवारें पकड़ा दीं जिसके बारे में वे कुछ जानते तक नहीं, प्रदर्शन से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राजपूत योगी के साथ हैं, लेकिन ऐसा है नहीं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिटलर लोगों की आवाज दबाने के लिए अपनी सेना रखता था उसी तरह से यह करणी सेना नहीं, योगी सेना है। आरोप लगाया कि हमले के लिए सरकार ने फंडिंग की। थानों में सिंह साहब बैठे हैं, उन्हीं की पोस्टिंग हो रही है।
वक्फ कानून पर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सही निर्णय लेगा, अब मामला कोर्ट में है।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगरा आने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एचआईजी सोसाइटी सहित दिल्ली गेट, हरीपर्वत, स्पीड कलर लैब के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
मीरा राठौर को घर में
किया गया नजरबंद!
इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया कि अखिलेश यादव के दौरे के मद्देनजर महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया।
गौरतलब है कि मीरा राठौर ने सांसद रामजीलाल सुमन की जीभ काट लाने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पिछले दिनों सुमन के निवास पर चूड़ियां भेंट करने जाते समय मीरा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments