स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा झोलाछाप, महिला के ड्रिप लगी भी मिली, दवाएं जब्त
आगरा, 03 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग टीम ने गुरुवार को थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम श्यामो स्थित एक घर में छापा मारा जहां अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरो ने क्लीनिक बना रखा था। झोलाछाप को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को यहां बेंच पर एक महिला के ड्रिप भी लगी हुई मिली। झोलाछाप बिल्डिंग के प्रथम तल पर अपने परिवार के साथ रहता है और भूतल पर उसने अवैध क्लीनिक बना रखा था। टीम को यहां से बड़ी संख्या में दवाएं भी मिलीं।
एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया को सूचना मिली थी कि ताजगंज के श्यामो में अवैध रूप से क्लीनिक चल रहा है। इस पर छापा मारा गया तो भूतल पर झोलाछाप ने घर के अंदर ही क्लीनिक बन रखा था। यहां बुखार के मरीज देखे जा रहे थे और एक महिला के ड्रिप भी लगी हुई थी। झोलाछाप का नाम पृथ्वीपाल सिंह बताया गया है। टीम को यह न तो कोई शैक्षिक दस्तावेज दिखा सका और न यह बता सका कि उसने कहां तक पढ़ाई की है। टीम को यहां से बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं व इंजेक्शन मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments