आतंकी हमले के खिलाफ आगरा में दूसरे दिन भी जगह-जगह प्रदर्शन, सरकार से निर्णायक कार्रवाई की मांग
आगरा, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ शहर के लोगों की नाराजगी गुरुवार को भी देखने को मिली। अनेक स्थानों पर हमले के विरोध में मार्च निकाले गए और सरकार से अब निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। नाराज लोगों ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापारिक संबंध भी खत्म करने की मांग की।
सांसद नवीन जैन ने
निकाला कैंडल मार्च
राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने युवा साथियों के साथ स्पीड कलर लैब से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार के सख्त कदमों की प्रशंसा की। इस दौरान महानगर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ललित शर्मा, पंकज पाठक, पूर्व पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला, मंडल महामंत्री दीप विनायक पटेल, सुमित दिवाकर, उज्वल चौहान, अवधेश पंडित, शुभम नेचुरल, विनायक मुद्गल सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
आगरा व्यापार मंडल ने भी स्पीड कलर लैब से शुरू होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक मार्च निकाला। तीन दर्जन से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने काली पट्टियाँ बांधकर आतंकवाद के प्रति आक्रोश जताया। प्रदर्शन के बाद शहीदों की आत्मा की शांति एवं सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति और चाणक्य सेना ने शोक सभा का आयोजन समाधि मंदिर सूर्यनगर दीवानी पर किया। वहां से सभी ने पदयात्रा करके भारत माता के मंदिर दीवानी चौराहे पर श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से आतंकवादियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। सुरेश चंद्र पाठक, डॉ एस सी अग्निहोत्री, प्रेम शंकर शर्मा, सतीश चंद शर्मा, शिवकांत मिश्रा, मुकेश कुमार शर्मा, जेपी लवानिया, रामविलास पाठक, मुरली मोहन शर्मा ,सतीश कुमार देवेंद्र शर्मा ,विनोद कुमार शर्मा, आशुतोष गौतम, रेखा गौड़, प्रीति मिश्रा ,योगेश भारद्वाज, राकेश पांडे, बृजेश गौतम, हरीश शर्मा ,राजेंद्र पाराशर आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश टूर गाइडस वैलफेयर ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि 26 पर्यटकों के जीवन की क्षति ने पूरे देश को झकझोर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
आगरा। आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। संस्थापक व संयोजक सुनील उपाध्याय ने बताया कि आप्टा से जुड़े करीब 500 शिक्षण संस्थानों ने गुरुवार को अवकाश रखा। शाम को सभी शिक्षकों ने पूरे संजय प्लेस में मार्च करते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध तुरंत समाप्त करने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी, पंचवटी परिवार महिला शक्ति द्वारा पंचवटी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर जम्मू कश्मीर हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वस्थ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। सभी ने कैंडल मार्च निकाल कर क्षेत्र का भ्रमण किया मानव श्रृंखला बनाई गई।
अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट, आवास विकास कॉलोनी के निवासियों द्वारा सोसायटी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में हाल ही में पहलगाम, कश्मीर में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए 26 हिन्दू श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी संवेदना प्रकट की। कैंडल मार्च स्टेट बैंक चौराहा से पदम प्लाजा तक निकाला गया। इस दौरान लोगों ने शहीदों के सम्मान में मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments