बढ़ती गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः सात बजे से दोपहर बारह बजे तक किया गया

आगरा, 20 अप्रैल। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़ ने अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त परिषदीय सहित अन्य बोर्ड के विद्यालयों के संचालन का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः सात बजे से दोपहर बारह बजे तक कर दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि यह निर्णय प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेश के अनुपालन और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में वर्तमान में बढ़ती गर्मी (हीट वेव) को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल के दृष्टिगत लिया गया। 
निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए तथा गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाए। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में उक्तानुसार विद्यालयों का संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments