माफी नहीं चाहिए, करणी सेना रामजीलाल सुमन को पीटने के लिए तैयार, अध्यक्ष शेखावत के तीखे तेवर, पूरे देश से सनातनी आ रहे
आगरा, 10 अप्रैल। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के खिलाफ 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान रैली की तैयारी कर रही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अब हमें रामजीलाल सुमन की माफी नहीं चाहिए। माफी अब मायने नहीं रखती। अब हम रामजीलाल सुमन को पीटने के लिए तैयार हैं। वे चाहे जहां भी हों, हम पीटेंगे। एक संदेश देना है, जो हमारे वीरों का अपमान करेगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बलवंत एजुकेशनल सोसायटी में डॉ. शेखावत ने कहा कि 12 अप्रैल को शाम पांच बजे तक का समय पुलिस-प्रशासन और रामजीलाल सुमन का है। उसके बाद हमारा समय है। हम दोपहर एक बजे गढ़ी रामी पहुंच जाएंगे। हम अपनी प्रस्तावना रखेंगे। हमारी अपेक्षाएं हैं, उन्हें पूरा कर दिया जाए। अगर सहमति मिल जाएगी तो पांच बजे कार्यक्रम खत्म कर देंगे। वर्ना उसके बाद हम कूच करेंगे। सुमन के पास आएंगे। पूछेंगे, क्यों यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बल प्रयोग हुआ तो इस बार हम अपने लोगों को मार नहीं खाने देंगे। उस समय जो हमें सही लगेगा, वह हम करेंगे।
डा शेखावत ने कहा कि रामजीलाल सुमन को अब माफी देनी ही नहीं है। माफी वाले चलन को बंद करना होगा। माफी दे-देकर ही यह स्थिति पहुंची है। संविधान अपना काम करे, हम अपना काम करेंगे। देश के महापुरुषों के स्वाभिमानों की रक्षा करनी है। हमारे पास विकल्प नहीं बचा है। हम कब तक माफी स्वीकार करेंगे। अब रामजीलाल सुमन की कुटाई करेंगे। उसके छह महीने बाद कई लोगों की कुटाई होनी है। हम सूची बना चुके हैं। देश का कोई भी व्यक्ति किसी के लिए कुछ भी बोलने से पहले सौ बार सोचेगा।
उन्होंने कहा कि हमने बॉलीवुड के कई डायरेक्टरों, प्रोड्यूसरों और लेखकों की भी सूची बनाई है। जो हमारे ग्रंथों, महापुरुषों और देवी-देवताओं का मजाक बनाते हैं, उन्हें जवाब देना होगा। हम अपने देवी-देवताओं, ग्रंथों और महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे। सालों से बॉलीवुड विचारों की अभिव्यक्ति के नाम पर कुछ भी परोसता है। हमने बहुत समय दिया, लेकिन अब नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा के पास संघ हैं, हमारे पास गर्म दल है। हमारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा बहुत मजबूत है। उसके पास लोगों की शक्ति है। हमारे इस आयोजन में पूरे देश से सनातनी आ रहे हैं। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन आगरा में इसलिए कर रहे हैं कि रामजीलाल सुमन यहां रहते हैं। सपा और अखिलेश यादव को अब क्षत्रियों का एक भी वोट नहीं मिलेगा। क्षत्रिय सपा को बता देंगे कि वे क्या कर सकते हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments