आतंकी हमले के खिलाफ आगरा में भी भारी आक्रोश, बाजार बंद कर और कैंडल मार्च निकाले गए, एक ही मांग- निर्णायक कार्रवाई करे सरकार
आगरा, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या के बाद से देश भर में आक्रोश है। यह आक्रोश जिले में भी अनेक स्थानों पर नजर आया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे के चलते होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। हमले के खिलाफ बुधवार की सुबह शाहगंज क्षेत्र के बाजार बंद रहे, दुकानदारों ने रूई की मंडी में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और आतंकियों को ढेर करने की मांग की। सदर बाजार के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से आतंक के समूल नाश की मांग की गई। सांस्कृतिक और पर्यटन परिवार द्वारा होटल ग्रांड में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
आगरा सर्राफा एसोसिएशन द्वारा अग्रसेन चौक फ़ौवारा पर सामूहिक शोक सभा आयोजित कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। काली पट्टी बांधकर फ़ौवारा से सेठ गली स्थित मंदिर तक कैन्डल मार्च निकाला गया। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने विमल नयन फतेहपुरिया, कुलभूषण गुप्ता, संजय वर्मा, अंकुर गोयल, मयंक जैन, पंकज गर्ग, राजू मेहरा आदि उपस्थित थे।
न्यू सीताराम मशीनरी मार्केट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग की है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए बदला लेना जरूरी है इस आतंकी हमले की कायराना हरकत की और ऐसे आतंकी संगठनों को जड़ से मिटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। मांग करने वालों में मार्केट के संरक्षक चरणजीत थापर, पंकज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, गुलशन, चांदनी, राजीव जैन, राजीव गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, लव अग्रवाल, अजय पाल, संजय पाल, संजय तिवारी, नरेंद्र मामा आदि शामिल रहे।
संस्कार भारती और रुद्राक्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार शाम भूतनाथ की बगीची, गोविंद नगर में भारतमाता के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का शौक मौन रखा गया। बबीता पाठक, एस एन गर्ग, नन्द नन्दन गर्ग, नीता गर्ग, रेखा अग्रवाल, नीनू गर्ग , आरती शर्मा, योग्यता शर्मा, जय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आतंकियों को जल्द से जल्द सबक सिखाएं
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग की कि ऐसे कायराना और विकृत मानसिकताओं वाले आतंकियों को जल्द से जल्द सबक सिखाएं। हमले की निंदा करने वालों में सुरेश चंद्र पाठक, डॉ एस सी अग्निहोत्री, प्रेम शंकर शर्मा, सतीश चंद शर्मा, शिवकांत मिश्रा, मुकेश कुमार शर्मा, जेपी लवानिया, रामविलास पाठक, मुरली मोहन शर्मा ,सतीश कुमार देवेंद्र शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, आशुतोष गौतम आदि शामिल रहे।
आगरा मंडल व्यापार संगठन ने की घोर निंदा
आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि पहलगाम में हमला मन को विचलित करने वाला है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि आतंकवादियों को ढूंढ कर शूट कर दिया जाए। अब समय आ गया है कि देश से आंतकवाद बिल्कुल खत्म हो जाना चाहिए। शोक व्यक्त करने वालों में संगठन के पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, राजकुमार अग्रवाल, योगेश कंसल, सुरेश चंद गर्ग, मुन्ना लाल गुप्ता, लाजपत राय तनेजा आदि शामिल हैं।
एक भी आतंकवादी जिंदा न रहने पाए
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल ने एक बयान में भारत सरकार से पहलगाम हमले के आतंकियों को ढूंढ कर उनके अंजाम तक पहुंचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज हम कसम खाएं एक भी आतंकवादी हिंदुस्तान में जिंदा न रहने पाए, लेकिन जात-पात और धर्म की बात नहीं होनी चाहिए और राजनीति नहीं होनी चाहिए सिर्फ सिर्फ देश की सुरक्षा की बात होनी चाहिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार प्रदीप चंसोलिया, आर एस मौर्य, पवन कुमार शर्मा, सुरेश अमौरिया, उमेश जोशी, मुकेश गढ़ौक, नवीन वर्मा, नवीन गर्ग, अमित कुमार शर्मा आदि ने संयुक्त बयान में पहलगांव में आतंकियों पर्यटकों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं, जो बार-बार दावा कर रहे थे कि हम आतंकवादियों का सफाया करके रहेंगे। खुफिया तंत्र, सुरक्षा व्यवस्था ताक पर धरी रह गई।
संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने नरसंहार की निंदा करते हुए कहा कि मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा।
हमले का बदला तत्काल लिया जाए
सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र गुप्ता ने मांग की कि कश्मीर घाटी में सेना की सतर्क करते हुए ऐसे हमले का बदला तत्काल लिया जाए ताकि पर्यटकों में सरकार के प्रति पुनः भरोसा कायम हो सके।
सजा देकर बताना होगा आतंकवाद के लिए स्थान नहीं
सामाजिक संस्था लोक स्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा देकर बताना पड़ेगा कि भारत में आतंकवाद के लिए कोई भी स्थान नहीं है।
अमन-पसंद तहज़ीब पर हमला
सामाजिक संस्था हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष सिराज कुरैशी ने कहा, “यह हमला भारत की साझी संस्कृति और अमन-पसंद तहज़ीब पर हमला है। आतंकियों का यह कायराना कृत्य हमारे सदियों पुराने भाईचारे को तोड़ने की नाकाम कोशिश है। देश की हर इंसाफपसंद आवाज़ को इसके खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा।”
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि-गीतकार कुमार ललित ने पहलगाम हमले की अपने तरीके से भर्त्सना की। उन्होंने लिखा-
जम्हूरियत, कश्मीरियत, इंसानियत का कत्ल
यह किस तरह का धर्म है, यह कौन सी है नस्ल!
करने गए थे ख़ूबसूरत वादियों की सैर
लेकिन वहाँ गाली मिली, गोली मिली और बैर
कहने लगे, यह सिद्ध करो तुम नहीं हो ग़ैर
कलमा पढ़ो! आयत पढ़ो! गर चाहते हो ख़ैर
मत जाओ कश्मीर अब, करने कोई टूर
गुमसुम हैं सब वादियाँ, मौसम है बेनूर
कट्टरता सर पर चढ़ी, धर्म हो रहा चूर
मार रहा निर्दोष को मानव बेहद क्रूर ।।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments