तीन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, मँझले भाई की हत्या
आगरा, 29 अप्रैल। थाना फतेहपुरसीकरी में तीन भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मँझले भाई की हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने उसकी लाश को गांव के बाहर बिटोरे में फेंक दिया और आग लगा दी। आग की लपटों के साथ लाश जल गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फतेहपुरसीकरी के ग्राम दुल्हैरा में सोमवार की रात नेहनू, रणवीर और मनोज पुत्रगण हरिभान सिंह में विवाद हो गया। आपस में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। झगड़े में मँझले भाई रणवीर की मौत हो गई। परिवार वालों ने युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने की बजाय शव को गांव के बाहर बिटोरे में रखकर फूंक दिया।
परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था। नहनू की पत्नी द्वारा भी दो-तीन दिन पूर्व ही एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। रणवीर द्वारा भी भाइयों के खिलाफ एक तहरीर सोमवार रात थाना पुलिस को दी गई थी। मनोज और रणवीर अविवाहित हैं। तीन माह पूर्व भी तीनों भाइयों में घरेलू विवाद हुआ था। थाने में तहरीर देकर आने की जानकारी के बाद सोमवार रात तीनों भाइयों में फिर से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ भाई-भाई एक दूसरे की जान लेने के लिए टूट पड़े। हमले में रणवीर सिंह को गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घरेलू विवाद के कारण गांव के लोगों ने बीच बचाव नहीं किया। घटना के बाद परिवार वालों ने थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी और रणवीर के शव को बिटोरे में रखकर फूंक दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि जिस जगह शव को फूंक दिया, वहां से अवशेषों को निकाल कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments