नेशनल चैम्बर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के साथ पदभार संभाला
आगरा, 01 अप्रैल। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपने कार्यभार को विधिवत ग्रहण किया। संजय गोयल ने अध्यक्ष पद, संजय कुमार गोयल और विवेक जैन ने उपाध्यक्ष पद तथा संजय अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्षों और अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
अध्यक्ष संजय गोयल और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वे अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ आगरा और उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और सबको साथ लेकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, शान्ति स्वरुप गोयल, सीताराम अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार सिंघल, राजीव गुप्ता, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेन्द्र कुमार सिंघल, भुवेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, श्रीकिशन गोयल, राजीव तिवारी, शलभ शर्मा, अतुल कुमार गुप्ता, सदस्यों में अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, नितेश अग्रवाल, राजकुमार भगत, दिनेश कुमार जैन, विनय मित्तल, सतीष अग्रवाल, अमित जैन, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, एक्मा एवं न्यू मार्केट एसोसिएशन्स के सदस्यों ने नयी टीम का स्वागत एवं सम्मान किया। इसके अतिरिक्त अन्य एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों में राकेश चौहान, संजय अरोड़ा हरिओम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments