आगरा में धूमधाम से शुरू हुई अंबेडकर शोभायात्रा, शहर में कई जगह मनाई गई जयंती, कल मंगलवार को आएंगे योगी
आगरा, 14 अप्रैल। डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, पुलिस आयुक्त जे. रवींद्र गौड़ जी, अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार की शाम को बाबा साहब की झांकी की आरती कर शोभायात्रा की शुरुआत की।
इसके साथ ही अनेक शिक्षाप्रद व सामाजिक संदेश की झांकियों के साथ डा भीमराव अम्बेडकर जयंती की शोभायात्रा का नगर भ्रमण शुरू हो गया। रात्रि में नगर भ्रमण के बाद यह शोभायात्रा सम्पन्न होगी। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास विकास कालोनी में सजी भीमनगरी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने केक काटकर डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती को मनाया।
उन्होंने सुबह नगर निगम प्रांगण में स्थित बाबा साहेब, महर्षि वाल्मीकि सहित अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर माल्र्यार्पण करके नमन किया। इसके बाद में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष केक काटा गया।
इसके अतिरिक्त नगर निगम प्रांगण में अलग-अलग समय पर आकर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्र्यार्पण करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नव संकिसा बौद्ध विहार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब एवं गौतम बुद्ध की नवीन प्रतिमा का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने किया। उन्होंने लोकेंद्रपुरी गढ़ी भदौरिया स्थित पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष जे पी सिंह , डोरीलाल , महावीर सिंह ,इंजिनियर मानिक चंद , प्रताप सिंह ,नवीन गौतम ,मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल , प्रमोद सिंह ,भुवन शर्मा,गोगा मौर्य आदि उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा ईदगाह कुतुबपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर विधायक डॉ जी एस धर्मेश एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने माल्यार्पण किया। राजकुमार गुप्ता एवं जी एस धर्मेश ने प्रतिमा के सामने सभी कार्यकर्ताओं के साथ संविधान की शपथ को पढ़ा और बाबा साहब से प्रेरणा लेकर सभी को शिक्षा की और ले जाने का प्रण लिया। राहुल सागर, हेमंत भोजवानी, मनोज राजोरा,रोहित कत्याल,सुधीर राठौर,अभिषेक गुप्ता,सुधीर चौबे,अनिल सारस्वत,अजय देव,सुनील कुमार,राजा बाबू,विवेक लोधी,अर्जुन कोरी,मनमोहन कुशवाह,करुणा निधि गर्ग,प्रमोद सिंह,कुशल गोयल उपस्थित रहे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को भाजपा मनकामेश्वर मंडल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। राज्यसभा सांसद नवीन जैन और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता प्रभातफेरी का नेतृत्व किया।
यह प्रभातफेरी धूलियागंज टोरेंट पावर कार्यालय से शुरू हुई। सबसे आगे महावीर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थी बैंड बजाते हुए चल रहे थे। पार्षद राकेश जैन, राजकुमार खंडेलवाल, संजय कप्तान, योगेश, जितेंद्र कुमार जैन, प्रवेश कुमार जैन, चिराग जैन भी शामिल रहे। प्रभातफेरी कालामहल पहुंचकर पार्षद रवि माथुर द्वारा आयोजित संगोष्ठी में परिवर्तित हो गई।
संगोष्ठी में नागेश पंडित, अनिल पाराशर, पंकज पाठक, ललित शर्मा, राहुल जैन, राजेश सिंघल, सुषमा जैन, अमित अग्रवाल ग्वाला, आलोक वर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, मनोज राजोरा, अभिषेक गुप्ता, संजय शर्मा उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments