यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित, आगरा में शिव कुमार और मोनिका धाकरे बने टॉपर
आगरा, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शुक्रवार की दोपहर घोषित कर दिए गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जिले शिव कुमार ने 12वीं और मोनिका धाकरे ने 10वीं कक्षा में टॉप किया। जिले में हाई स्कूल में 94.99, इंटर में 76.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष 33976 बालक और 27914 बालिकाएं समेत कुल 61890 छात्र शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट में 36435 बालक, 25480 बालिकाएं समेत कुल 61915 छात्र शामिल हुए थे।
जिले में 12 वीं के टॉपर्स इस प्रकार हैं - 1 शिव कुमार, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहाबाद 90.40 प्रतिशत. 2 रोहित गोला, बीआआई इंटर कॉलेज कबीस, दिव्या परिहार बीआरआई इंटर कॉलेज कबीस और अंशुल राजपूत, आदर्श सैनिक इंटर कॉलेज मियापुर टीडीआई सिटी 89.20 प्रतिशत. 3 पुष्पेंद्र राठौर, हेतसिंह इंटर कॉलेज शमसाबाद 89 प्रतिशत।
यूपी बोर्ड दसवीं में मोनिका धाकरे 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष पर रहीं। मोनिका फतेहाबाद के एस डी एल बी एस एम इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दूसरे नंबर पर विनीत वर्मा 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। वे एस एस ए डी जी महाराज इंटर कॉलेज का छात्र है। तीसरे नंबर पर अनुष्का धाकरे ने 94 प्रतिशत मार्क हासिल किए। वे पीएस इंटर कॉलेज, कुंडौल की छात्रा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments