करणी सेना प्रमुख ओकेन्द्र राणा ने वीडियो जारी कर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को दी चेतावनी

आगरा, 03 अप्रैल। राणा सांगा विवाद को लेकर फिर से चर्चा में आई संस्था "करणी सेना" के प्रमुख ओकेन्द्र राणा ने एक बार फिर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को चेतावनी दी है। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ओकेंद्र सिंह ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि 12 अप्रैल को ऐसा इलाज कर दूंगा कि सांसद याद रखेंगे।
बता दें कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर पिछले दिनों सदन में दिए गए विवादित बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।  पिछले दिनों करणी सेना के पदाधिकारी ने सपा सांसद के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान पथराव भी हुआ था। दोनों ही ओर से पथराव करने के आरोप लगे हैं। इधर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा कहा गया था कि 12 अप्रैल को वह भी तैयार हैं। प्रशासन पीछे हट जाए। वह करणी सेना से निपट लेंगे। 
रिपोर्टों के अनुसार, करणी सेना के प्रमुख ओकेंद्र राणा ने एक नया वीडियो जारी किया। इसमें कहा है सांसद साहब, मैं तुम्हारी ईंट से ईंट बजा दूंगा। तुम सपनों में भी ओकेन्द्र राणा को याद करोगे। पिछली बार हम बिना तैयारी के आए थे। 12 तारीख को ऐसा इलाज कर दूंगा, सांसद याद रखेंगे। उन्होंने कहा इस बार आओ सामने। जो मेरे साथियों को चोट लगी है, उसका बदला लिया जाएगा। तुम्हारे साथ में चाहे अखिलेश आ जाएं या उनकी पार्टी के गुंडे। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments