मोदी ने सऊदी अरब का दौरा छोटा किया, रात में ही स्वदेश रवाना, कल करेंगे सीसीएस के साथ बैठक

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 सैलानियों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द स्वदेश लौट रहे हैं। मोदी  सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर हैं, लेकिन अब उन्होंने दूसरे दिन के कार्यक्रम निरस्त कर लिए और मंगलवार रात को ही स्वदेश रवाना होने का निर्णय लिया। वे बुधवार की तड़के दिल्ली पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बुधवार को दिल्ली में सीसीएस की बैठक भी बुला ली है। जिसमें महत्वपूर्ण लिए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि चार आतंकियों ने हमलों को अंजाम दिया, जिनमें से तीन पाकिस्‍तानी हैं। मरने वालों में एक नेवी के लेफ्टिनेंट भी शामिल हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं।  उन्‍होंने उप राज्यपाल मनोज सिन्‍हा और मुख्यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के साथ बैठक की। इसके बाद सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
पहलगाम में आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। ट्रंप इस मामले में मोदी से बात भी करने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!"
पहलगाम हमले की रूस ने भी निंदा की। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने ट्वीट किया, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवेदना। रूस पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है।"
नेवी के लेफ्टिनेंट की भी हत्या, 
छह दिन पहले हुई थी शादी
इस बीच पता चला कि पहलगाम आतंकवादी हमले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की भी हत्या कर दी गई। वह छुट्टी पर थे। लेफ्टिनेंट नरवाल कोच्चि में तैनात थे, लेकिन हरियाणा के मूल निवासी थे और उनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में से सोलह की सूची प्रशासन ने जारी कर दी।
पत्नी के सामने पति को मार डाला 
आतंकी हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ की भी मौत हो गई, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे। 
पल्लवी ने हमले के खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया, 'हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे। मुझे लगता है कि हमला दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ। हम पहलगाम में थे। वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए।' पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है। पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई।
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments