यमुना पार के प्रकाशनगर में ब्रेक फेल होने के बाद बस बेकाबू, दो की मौत
आगरा, 21 अप्रैल। यमुना पार के प्रकाश नगर में दुल्हन पक्ष के लोगों को लेकर आई बस की चपेट में आकर विगत रात्रि दो लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रकाशनगर निवासी हर्ष की शादी एटा की रहने वाली गोलू के साथ तय हुई थी। दूल्हा पक्ष ने शादी आगरा में ही करने के लिए कहा था, इसके लिए प्रकाश नगर स्थित कृष्णा मैरिज होम बुक किया गया। दुल्हन पक्ष के लोग अलग अलग गाड़ियों से मैरिज होम पहुंचे। दुल्हन पक्ष के लोगों को रविवार रात नौ बजे के करीब बस लेकर आ रही थी। यह बस प्रकाश नगर के अंडर रेलवे पास के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई।
बस ने एक के बाद एक कई लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में दो की मौत और छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस से दुल्हन पक्ष के लोग उतर आए, स्थानीय लोग भी आ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस की चपेट में आए घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments