आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जारी, होटलों में नो एंट्री, हिंदू महासभा श्रीनगर जाएगी

आगरा, 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ ताजनगरीवासियों का आक्रोश थम नहीं रहा है। शनिवार को भी शहर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। नाराज होटल संचालकों ने अपने होटलों में "पाकिस्तानियों को अनुमति नहीं" के बोर्ड लगा दिए। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर जाकर लाल चौक पर भगवा ध्वज फहराने का ऐलान कर दिया।
संजय प्लेस के व्यापारियों ने सुबह दो घंटे तक कारोबार बंद रखा। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की। नारे लिखी हुई पट्टिकाएं और बैनर लिए सभी प्रदर्शनकारी यस बैंक से चलकर शहीद स्मारक तक जुलूस के रूप में पहुंचे। शहीद स्मारक पर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। पी एल शर्मा, केएन अग्निहोत्री, ब्रजेंद्र बघेल, अनिल अग्रवाल, राजू डागा, तपन अग्रवाल ,मधु टंडन, जी पी अग्रवाल, अंबा गर्ग, सुरेखा, सत्यपाल अरोड़ा, विनय मित्तल, संजय शर्मा, अनिल वर्मा, राजू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय सामा, चंद्रवीर फ़ौजदार आदि मौजूद रहे।
हिंदू महासभा लाल चौक पर फहराएगी भगवा
अखिल भारत हिंदू महासभा ने शनिवार को ऐलान किया कि संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर रवाना होगा और आतंकवाद के विरोध में श्रीनगर के लाल चौक पर भगवा ध्वज फहराएगा। 
हिंदू महासभा की ओर से 28 कार्यकर्ताओं की ट्रेन टिकट बुक की जा चुकी है। महासभा ने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में संजय जाट, शंकर श्रीवास्तव, बृजेश भदोरिया,  मीना दिवाकर, जिलाध्यक्ष मीरा राठौर, विपिन राठौर,  विशाल कुमार, नितेश भारद्वाज, बाबू भाई, नंदू भाई, मनीष कुमार आदि शामिल हैं।
_______________________________________
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही आवश्यक
अधिवक्ता दिनकर गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही आवश्यक है और वह सिर्फ सैन्य कार्यवाही ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से व्यवसाय संबंध तत्काल समाप्त कर देने चाहिये, पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदुस्तानी सिनेमा में एन्ट्री नही देनी चाहिए, दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भी खेल विश्व में कहीं नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म पूछ कर गोलियां दागी जाना बढ़ते हुए खुशहाल कश्मीर को रोकने के लिए एक बड़ी साजिश हो सकती है। 
_______________________________________
'पाकिस्तानी नाट अलाउड' के पोस्टर लगाए
इस बीच ताजगंज स्थित होटल सिद्धार्थ व लकी गेस्ट हाउस में 'पाकिस्तानी नाट अलाउड' के पोस्टर लगाए गए हैं। होटल के गेट व रिसेप्शन पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। होटल सिद्धार्थ के सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तानी पर्यटकों को हम पहले से ही कमरे नहीं देते हैं। पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद होटल में पाकिस्तानी पर्यटकों का प्रवेश निषिद्ध होने के पोस्टर लगाए हैं।
नियमानुसार पाकिस्तानी पर्यटक को संबंधित थाना में आने की सूचना देनी होती है। उनके वीजा में क्षेत्र व मोहल्ले तक का उल्लेख होता है कि वह किस क्षेत्र या मोहल्ले में रहेंगे। पाकिस्तानी पर्यटकों को ठहराने की स्थिति में परेशानी से बचने को बजट होटल संचालक उन्हें इन्कार कर देते हैं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments