मानव शर्मा सुसाइड केस: पत्नी निकिता के मोबाइल फोन को खोज रही पुलिस!

आगरा, 07 अप्रैल। टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस जेल में बंद उसकी पत्नी निकिता के मोबाइल फोन को खोजने में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। 
गौरतलब है कि मानव शर्मा ने प्रताड़ना का वीडियो बनाते हुए विगत 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृत मानव शर्मा की सास पूनम शर्मा और साली निशु को जेल भेज दिया था। पत्नी निकिता और ससुर नृपेंद्र शर्मा के फरार होने पर पुलिस ने दोनों पर दस-दस हजार रुपये का नकद इनाम घोषित कर दिया था। पिछले शुक्रवार को दोनों को गुजरात के अहमदाबाद शहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अब केस में चार्जशीट लगाने के लिए पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि पुलिस के पास मजबूत साक्ष्य के रूप में मानव शर्मा द्वारा आत्महत्या के समय बनाया गया वीडियो है। पुलिस निकिता के मोबाइल फोन को भी तलाश रही है। उसमें ही मानव सहित अन्य लोगों से व्हाट्सएप चैट हैं। वीडियो भी हो सकते हैं। पुलिस अब निकिता को रिमांड पर लेगी। उनसे मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।
बताया गया है कि मानव शर्मा आखिरी बार भी मोबाइल पर पत्नी से ही बात कर रहा था। रात में अपनी बहन आकांक्षा से भी बात की थी। एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि निकिता को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जल्द प्रार्थना पत्र देंगे।
जेल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद निकिता को शनिवार दोपहर को जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। उसे महिला बैरक में रखा गया है। इसमें पहले से ही उसकी मां और बहन भी बंद थीं। दोनों के मिलते ही निकिता फूट-फूटकर रोने लगी। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments