कलेक्ट्रेट कोषागार का कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
आगरा, 22 अप्रैल। जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने छापा मार कर सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई से कलक्ट्रेट परिसर में खलबली मच गई।
प्रशांत कुमार की एक बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि वह पेंशन बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने प्रशांत को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही महिला ने उसे पैसे पकड़ाए, टीम के सदस्यों ने प्रशांत कुमार को दबोच लिया।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से अफ़रातफरी का माहौल हो गया। कोषागार में वकील और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। टीम प्रशांत को अपने साथ ले गई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments