सड़क पर भरे पानी में धरने पर बैठ गए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार
आगरा, 25 अप्रैल। ग्वालियर राजमार्ग पर लंबे समय से खराब सड़क को ठीक कराने की मांग को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठकर धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर हाईवे की हालत कई सालों से खराब ही बनी हुई है। सड़क का हाल इतना खराब है कि अक्सर यहां वाहन पलट जाते हैं। बाइक और स्कूटी सवार भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। इस खराब रोड के एक हिस्से में गंदा पानी भी भरा हुआ है जिसके कारण वाहन हाइवे पर एक रोड से ही गुजरते हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिकरवार यहां पहुंचे और सड़क पर भरे पानी में बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन कई सालों से हो रहे इस जलभराव की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हाईवे पर पानी भरा रहता है जिसकी वजह से कई बार बड़े हादसे भी हुए हैं और लोगों की जान भी गई है। उनका कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Post a Comment
0 Comments