आवास विकास कालोनी में हादसा, निर्माणाधीन मकान भरभरा कर गिरा, तीन चार लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

आगरा, 05 मार्च। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कालोनी के सेक्टर-4 पुलिस चौकी के पास शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में मकान के मलबे में 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य जारी है। पुलिस व जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ जब मकान में निर्माण कार्य चल रहा था, और पत्थर और गाटर का उपयोग करके लेन्टर डाला जा रहा था। अचानक मकान भरभराकर गिर गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मकान के गिरने से मलबे में कुछ लोग फंस गए, जिनके बाहर निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, ताकि दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके। 
स्थानीय पुलिस थाने जगदीशपुरा, सेक्टर-4 और आवास विकास के अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य तेज कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। राहत कार्यों के दौरान घटना के कारणों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
घटना स्थल पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह हादसा इस क्षेत्र में एक बड़ी सुरक्षा चूक का संकेत हो सकता है, खासकर तब जब निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई हो।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments