आगरा के जूता उद्योग के विकास की दिशा तय करेगी चमड़ा नीति

आगरा,  28 अप्रैल। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में सोमवार को 'उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित चमड़ा नीति' आयोजित बैठक में कहा गया कि यह नीति जिले में जूता उद्योग के विकास की दिशा तय करेगी।
बैठक में एफमेक अध्यक्ष पूरण डावर ने उ.प्र.  में प्रस्तावित चमड़ा नीति की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला और बताया कि यह नीति प्रदेश में चमड़ा उद्योग के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों को नई तकनीक, निर्यात प्रोत्साहन और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
वैलेंटिनो शूज़ के चंदर दौलतानी ने कहा कि शहर में वर्ल्ड क्लास डिजाइन स्टूडियो एवं ट्रेनर्स की बहुत आवश्यकता है ताकि यहां भी वर्ल्ड क्लास शूज डिजाइन किये जा सकें। आगरा के फुटवियर प्रोडक्ट्स को जी आई टैग मिलने से, आगरा के फुटवियर को दुनिया भर में नई पहचान मिलेगी एवं इससे फुटवियर को नया विस्तार मिलेगा।
चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल ने सरकार से अनुरोध किया कि नीति निर्माण में उद्योग जगत की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि व्यवहारिक और प्रभावी दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।
बैठक में लेदर डवलपमेंट सेल के मेंटोर व पूर्व अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल व चेयरमैन चंद्र मोहन सचदेवा 
उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, एस के जैन, अम्बा प्रसाद गर्ग, नारायण बेहरानी, रविंद्र कुमार, संजय अरोड़ा, हिमांशु अग्रवाल, नितिन आदि शामिल रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments