खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ सम्पन्न हुई फुटवियर कंपोनेंट प्रदर्शनी
आगरा, 03 अप्रैल। खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ इफकोमा की यहां दो दिन चली फुटवियर कंपोनेंट प्रदर्शनी गुरुवार को समाप्त हो गई। प्रदर्शनी में भाग लेने वालों अधिकांश एक्जीबिटर्स कम फ़ुटफाल से निराश नजर आए। उनका कहना था कि फुटवियर निर्यातकों ने प्रदर्शनी के प्रति उदासीनता दिखाई। स्थानीय लोग भी अपेक्षाकृत कम आए। आयोजकों ने प्रचार प्रसार भी सीमित रखा, इस कारण बहुत से उद्यमियों को प्रदर्शनी की पूरी जानकारी ही नहीं हो पाई।
आयोजन से जुड़े एक प्रमुख पदाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन घाटे का सौदा रहा। हालांकि उन्होंने कहा कि अगली बार से प्रदर्शनी से और अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदर्शनी के समापन से पूर्व एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि फुटवियर कम्पोनेंट्स में 450 करोड़ के कारोबार की आधारशिला रखी गई। प्रदर्शनी में 5247 विजिटर्स की सहभगिता रही।
इस दौरान इफकोमा महासचिव दीपक मनचंदा, शरद कान्त वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, आस्मा के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल कोहली ने किया।
श्रेष्ठ स्टॉल्स को सम्मानित किया गया
कर्नल अभय- एफडीडीआई - इंडस्ट्री-एकेडेमिया कॉलैबोरेशन इनिशिएटिव
डॉ.आशीष चंद्र- एनआईएफटी - मोस्ट इनोवेटिव ट्रेंड्स डिस्प्ले
शैलेश पाठक- स्टक ऑन - ट्रस्टेड ब्रांड
सत्यमूर्ति- सीडीएस सोल - क्रिएटिव प्रोडक्ट
अक्षय गुंटेती - ग्रीन वर्म्स- रेवोल्यूशनरी वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments