सिकंदरा-बोदला रोड पर देवीराम फूड सर्किल के निकट युवक को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत नाजुक

आगरा, 26 अप्रैल। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत देवीराम फूड सर्किल के सामने आज शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। यह घटना तब हुई जब पीड़ित जूस पीने जा रहा था, तभी बाइक से उतरे दो युवकों ने व्यक्ति को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर शास्त्रीपुरम की तरफ भाग गए।
गोली चलने की बीते तीन दिनों में यह तीसरी घटना है। दो दिन पूर्व थाना ताजगंज और न्यू आगरा इलाके में भी अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। घायल व्यक्ति का नाम मिलन बताया गया है।
आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियां सीधे उस व्यक्ति को लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकंदरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर व्यक्ति को गोली क्यों मारी गई? क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या फिर इस घटना के पीछे कोई और कारण है? पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments