पूरन डावर की हिंदी बायोग्राफी ‘संघर्ष ...सफलता से समर्पण तक’ का दिल्ली में लोकार्पण
आगरा, 18 अप्रैल। एशियावन द्वारा एशियाई बिज़नेस एंड सोशल फोरम के 25 वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हुआ। इस अवसर पर डावर ग्रुप के चेयरमैन एवं एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर की हिंदी बायोग्राफी "संघर्ष ...सफलता से समर्पण तक" का लोकार्पण किया गया।
पुस्तक का लोकार्पण तंज़ानिया उच्चायुक्त ए. ई. अनीसा के. मबेगा, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार, जूता निर्यातक कुलदीप सिंह गुजराल, आकाश ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जेसी चौधरी, एशियावन ग्रुप के चेयरमैन रजत राज शुक्ल, अभिषेक मेहरोत्रा और सौरभ मनचंदा ने संयुक्त रूप से किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि तंज़ानिया की उच्चायुक्त ए. ई. अनीसा के. मबेगा ने अपने संबोधन कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में देश के उद्यमियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। डावर ग्रुप के चेयरमैन पूरन डावर की हिंदी भाषा में प्रकाशित बायोग्राफी युवाओं को संघर्ष से सफलता को आत्मसात करने की प्रेरणा देगी।
कार्यक्रम में अर्जेंटीना, कंबोडिया, इथियोपिया, गाम्बिया, आइसलैंड, जमैका, कज़ाख़स्तान, मलेशिया, मालदीव, मंगोलिया, मोंटेनेग्रो, नेपाल, पेरू, रवांडा, सेशेल्स, ट्यूनीशिया, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे जैसे कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्त शामिल हुए। रीजनल डायरेक्टर, सी.एल.ई. (नॉर्थ) अतुल मिश्रा, एडवाइजर पॉवर सेक्टर रवि आर्या भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व पूरन डावर की अंग्रेजी भाषा में बायोग्राफी पुस्तक का बीते वर्ष दुबई में लोकार्पण हुआ था। पूरन डावर ने जूता निर्यातक के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। वे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संस्था काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन भी हैं।
पूरन डावर बायोग्राफी पुस्तक "संघर्ष ... सफलता से समर्पण तक" बताती है कि कैसे अभाव को सौभाग्य बनाकर उन्होंने मुकाम पाया, भारत-पाक विभाजन के संघर्षों के बीच एक शरणार्थी शिविर से हुई उनके परिवार की पुनर्स्थापना की शुरुआत के बाद आज वे अपनी मेहनत, दूरदर्शिता और संकल्प शक्ति के दम पर वैश्विक पहचान हासिल करने में सफल रहे। यह पुस्तक सिर्फ उनके व्यापार ही नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा में उनके योगदान को उजागर करती है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments