मिशनरी स्कूल के छात्र को स्कूल के बाहर सीनियरों ने बेरहमी से पीटा
पीड़ित बच्चे के पिता ने थाना हरीपर्वत में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सीनियर छात्र ने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे को पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ लोगों ने उसे बचाया। आरोपी छात्र जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
शास्त्रीनगर खंदारी में रहने वाले छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा सेंट पॉल चर्च कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद उनका बेटा घर आ रहा था लेकिन स्कूल के गेट पर ही सीनियर छात्र व उसके साथियों ने बुरी तरह से बेटे को मारना शुरू कर दिया। इससे उनका बेटा बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया। हमलावर छात्र धमकी देते हुए भाग निकले।
___________
Post a Comment
0 Comments