जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर रखने वाला नजरूद्दीन चार घंटे के भीतर गिरफ्तार, सौ पुलिसकर्मियों की टीम ने की त्वरित कार्रवाई
आगरा, 11 अप्रैल। शहर की फिज़ा बिगाड़ने की साजिश में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार की रात शाही जामा मस्जिद में एक जानवर का कटा सिर फेंक दिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर नजरूद्दीन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुटी है। कहा जा रहा है कि उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी नजीरुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र सलाउद्दीन थाना मंटोला के ढोलीखार क्षेत्र का ही निवासी है। वर्तमान में यह शाहगंज के कोल्हाई क्षेत्र में परिवार समेत रहता है। पुलिस जांच में संकेत मिला है कि यह कृत्य शहर की फिजां को बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से किया गया। यह भी जानकारी मिली कि कल्लू मंदबुद्धि है। हो सकता है कि उससे यह काम कराने वाला कोई और ही हो। पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी।
सुबह जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर देखकर मुस्लिमों में आक्रोश फैल गया था। उन्होंने पुलिस को दोपहर में जुमे की नमाज से पहले इस मामले का खुलासा करने के लिए कहा था। डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने लोगों को शांत करते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ ने एस ओ जी और सर्विलांस सहित 100 लोगों की टीम इस साजिश के खुलासे के लिए लगाई थी।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच में गुरुवार रात को चार संदिग्ध युवक बैग लेकर शाही जामा मस्जिद में दिखाई दिए। इसमें से तीन युवक इधर-उधर खड़े रहे और एक युवक जिसके हाथ में बैग था वह एक जगह बैठ गया। कुछ देर बैठने के बाद बैग को छोड़कर चला गया इसी बैग में जानवर का कटा हुआ सिर रखा था।
पुलिस ने बताया कि बैग रखने वाला युवक चेहरे पर रुमाल बांधे था और चश्मा लगाए था। उसने गुरुवार रात करीब 11 से 12 के बीच यह बैग रखा। उसकी उम्र करीब 40 साल है। सीसीटीवी चेक करने के बाद सौ पुलिसकर्मियों को इस युवक की खोज में लगाया गया। इसी क्रम में एक दुकानदार को भी उठाया गया। उसके जरिए पुलिस नजीरुद्दीन तक पहुंची और उसे पकड़ लिया। युवक के पकड़े जाने के बाद पुलिस उसके साथियों को भी खोज रही है।
इस बीच जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मो. शरीफ कुरैशी ने मीडिया को बताया कि जानवर के सिर वाला बैग पुलिस को सौंपने के बाद पूरे जामा मस्जिद परिसर की धुलाई कराई गई।
घटना के बाद जामा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चूंकि आज जुमे की नमाज अदा होनी है, इसलिए पुलिस और मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि यह शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश थी। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस हरकत के पीछे मकसद क्या था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments