घर के बाहर सोती बालिका को उठा ले गया, गांव के बाहर की दरिंदगी
आगरा, 18 अप्रैल। एक सनसनीखेज घटना में थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नगला उदैया में घर के बाहर सो रही बालिका को युवक उठा ले गया और गांव के बाहर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। वारदात गुरुवार की रात की है। बदहवास हालत में बालिका घर पहुंची तो परिजनों को पता चला।
13 वर्षीया नाबालिग बालिका अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे। देर रात एक बजे युवक सोती बालिका को घर के बाहर से उठाकर गांव के बाहर बने देवस्थल के चबूतरों के पीछे ले गया और दरिंदगी के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गया। बदहवास हालत में बालिका घर पहुंची तो बेटी की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शुक्रवार की सुबह पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
डीसीपी अतुल शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल पर खून के निशान थे। डीसीपी अतुल शर्मा ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी में दरिंदा घटना से पहले नगला उदैया की गलियों में जाता नजर आ रहा है। वहीं कुछ देर बाद ही नाबालिग को बाहों में उठाकर गांव से बाहर की ओर ले जाता दिख रहा है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments