आगरा से श्रीनगर जा रहे हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को जम्मू से वापस भेजा गया

आगरा, 29 अप्रैल। श्रीनगर के लाल चौक पर भगवा फहराने के इरादे से यहां से रवाना हुए हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतार लिया।
महासभा के संयोजक संजय जाट ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को झेलम एक्सप्रेस के अंदर पठानकोट से ही रेलवे पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया। जब झेलम एक्सप्रेस जम्मू तवी स्टेशन पहुंची तो स्टेशन पर एसपी रेलवे, एस पी साउथ अन्य अधिकारी मिलिट्री पुलिस और महिला पुलिस के साथ सुरक्षा बल ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया। इन पदाधिकारियों में संजय जाट, मनीष पंडित, मीरा राठौर, बाबू भाई, विपिन राठौर, रवि चाहर, साहब सिंह वर्मा, सुनील कुमार, नितेश भारद्वाज,  ओम प्रकाश शामिल थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर को भारत माता की जय, वंदे मातरम, आतंकवाद का नाश हो, भारत के जवानों की जय हो, जैसे नारों से गुंजायमान कर दिया।
सुरक्षा बलों ने सभी को नजदीक स्थित एक होटल में ले जाकर समझाया और सुरक्षा का वास्ता देकर श्रीनगर जाने से रोका। बाद में हिंदू महासभा पदाधिकारियों को जम्मू में शहीदस्थल पर ले जाकर पहलगांव में मारे गए हिंदू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित कराई गई। सेना के साए में प्राचीन देवी मां मंदिर के दर्शन करने उपरांत पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वापस आगरा के लिए ट्रेन में बैठा दिया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments