अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक लगे झटके
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। नई दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह छह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। भूकंप की गहराई 75 किलोमीटर दर्ज की गई। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने या किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है।
सुबह-सुबह जब अधिकतर लोग सो रहे थे, तब धरती के हिलने से लोग चौंककर जाग गए। दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए। शुरुआती रिपोर्ट्स में भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई जा रही थी, लेकिन बाद में एनसीएस ने इसे 5.9 के रूप में संशोधित किया।
अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका भूकंप संभावित क्षेत्र माना जाता है और यहां आए भूकंप के झटके अक्सर उत्तर भारत तक महसूस होते हैं। भूकंप का असर जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब आदि राज्यों में भी देखने को मिला। झटकों से डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments