जेल से रिहा होते ही रक्त स्वाभिमान रैली में पहुंचीं मीरा राठौर, मंच पर हुआ सम्मान
आगरा, 12 अप्रैल। अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर शनिवार की सुबह जिला जेल से रिहा होने के बाद एत्मादपुर के गढ़ी रामी में चल रही रक्त स्वाभिमान रैली में शामिल होने पहुंच गईं।
गौरतलब है कि विगत दिवस सपा सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर चूड़ियां भेंट करने जाते समय मीरा राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद मीरा राठौर साथियों के साथ करणी सेना की रैली में पहुंच गई। मंच पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह ने उनका स्वागत किया। सूरजपाल सिंह अंबु ने ₹1100 और तलवार देकर मीरा राठौर को सम्मानित किया। मीरा राठौर के साथ जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा, बृजेश भदोरिया, विपिन राठौर, अंकित चौहान, आयुष तोमर, बबलू निषाद, नितेश भारद्वाज मौजूद रहे।
मीरा राठौर ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा, इसके लिए वह एक बार नहीं सौ बार में जेल जाने के लिए तैयार हैं। जेल से बाहर आने पर मीरा राठौर ने कार्यकर्ताओं की फूलमाला पहनने से इंकार कर दिया और कहा, "मैं फूल माला उसी दिन पहनूंगी जिस दिन राणा सांगा के बारे में टिप्पणी करने और हिंदुओं को गद्दार बताने वाले रामजीलाल सुमन की कोई सनातनी जीभ काट कर लाएगा।"
____________________________________
Post a Comment
0 Comments