यह देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा- भीमनगरी में बोले योगी आदित्यनाथ
आगरा, 15 अप्रैल। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शाम यहां कहा कि यह देश बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जो आदमी संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर रहा है।
मुख्यमंत्री यहां आवास विकास कालोनी में आयोजित भीमनगरी महोत्सव का उदघाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार दिलाया और इसी कारण भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र स्थापित कर पाया। उन्होंने कहा कि डा अंबेडकर ने विपरीत परिस्थिति में सामाजिक भेदभाव का सामना करते हुए भी जीरो से शिखर तक पहुंचने की प्रेरणा दी। संघर्ष से पला आदमी ही सिद्धि प्राप्त करता है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संगठित रहो, संघर्ष करो और अपने हक के लिए लड़ो पर अंधभक्त बनकर नहीं। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
इससे पूर्व बौद्ध वंदना करते ही मुख्यमंत्री ने नागपुर के दीक्षा भूमि भवन की प्रतिकृति का विधिवत उदघाटन किया। स्वागत गीत के माध्यम से कमला अरुण स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति दी। भीमनगरी में डॉ. अम्बेडकर के अनुयाइयों का उत्साह देखते ही बनता था।
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने मंच से सरकार के द्वारा दलित समाज के लिए किए कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बाबा साहब के तीन तीन सूत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को अपने जीवन में उतारे।
संरक्षक करतार सिंह भारतीय ने आगरा में बड़े स्तर के आंबेडकर भवन का निर्माण कराए ताकि समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर होते रहे। संचालन ऋषि कुमार ने किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंदीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल, धर्मपाल सिंह, पूरन प्रकाश, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया आदि।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments