आगरा में शेर सिंह राणा बोले, दलित और क्षत्रिय समाज को लड़वाना चाहते हैं अखिलेश
आगरा, 03 अप्रैल। आरजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय नेता शेर सिंह राणा ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद रामजीलाल सुमन को मोहरा बनाया है। अखिलेश यादव उनसे विवादित बयान दिलवा कर दलित और क्षत्रिय समाज को लड़वाना चाहते हैं लेकिन अखिलेश के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती है जिसे इस बार आगरा में मनाया जा रहा है। इसी की तैयारी को लेकर वो यहां आये हैं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। अगर हमारी पार्टी सत्ता में आयेगी तो रामजीलाल सुमन पर रासुका लगाकर जेल भिजवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने प्रदर्शन किया वो शांतिपूर्ण तरीके से था लेकिन समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पहले पथराव करके माहौल बिगाड़ दिया। इस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने क्रिया की प्रतिक्रिया दी।
शेर सिंह राणा ने कहा कि इस मामले को क्षत्रिय और दलित बनाया जा रहा जिसके बाद दलितों की मुखिया बसपा सुप्रीमो बहन मायावती खुद आगे आई, उन्होंने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव ने जो किया है वह गलत है। दलित समाज सपा के बहकावे में आकर इस मामले में शामिल न हो।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments