बारह वर्षीया बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, सांसद सुमन और चाहर पीड़ित परिवार के साथ

आगरा, 21 अप्रैल। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में सोती हुई 12 साल की बच्ची को उठाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने विगत दिवस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर पुत्र हरविलास ग्राम नगला उदैया का ही निवासी है। 
नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने की घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना खेरागढ़ पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। बीस अप्रैल को गठित पुलिस टीमों ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त ओमवीर को लालपुर चौराहा से गिरफ्तार किया।
थाना खेरागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला उदैया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि पिछली 17 अप्रैल को वह किसी काम से जगनेर गया था और घर में बच्चे अकेले थे। अगले दिन उसकी बुआ के लड़के ने फोन पर बताया कि ओमवीर पुत्र हरविलास ने उसकी 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना काम किया है। इस पर पिता जब घर पहुंचा तो बेटी ने बताया कि ओमवीर उसे घर से उठाकर ले गया था और बाद में गलत काम किया।
सांसद सुमन और चाहर 
पीड़ित परिवार के साथ
इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन सोमवार को पीड़ित बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्हें बताया गया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने भी पीड़िता का मेडिकल कराने और बयानों के नाम पर कम ज्यादती नहीं की। पुलिस ने उसे करीब साढ़े पांच घंटे थाने में बिठाए रखा, वहीं तीन घंटे मेडिकल के लिए बैठाने के बाद लेडी लायल से लौटा दिया गया। 
फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर भी पूरी तरह पीड़ित बच्ची के साथ खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और स्वास्थ्य महकमे की असंवेदनशीलता झकझोरने वाली है। सांसद राजकुमार चाहर ने मामले में डीएम से जांच करवाने और कार्रवाई के लिए कहा। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments