पिता का आरोप- बेटे-बहुओं ने हड़प ली संपत्ति!! अब घर से भी निकाल रहे, लिखाया मुकदमा
आगरा, 25 अप्रैल। थाना हरिपर्वत में एक बाप ने बेटे-बहुओं ने धोखे से संपत्ति हड़प लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बच्चे अब घर भी खाली करा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली गेट निवासी महावीर प्रसाद जैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे-बहुओं के साथ साझेदारी में एक फर्म बनाई थी। उसके लिए वर्ष 2004 में एक पार्टनरशिप डीड हुई। इस डीड के अनुसार महावीर प्रसाद जैन 35 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। उनका बेटा मुकेश कुमार 20, छोटा बेटा सुनीत कुमार 10, बड़े बेटे की बहू कोमल 15 और छोटे बेटे की बहू सुप्रिया 20 प्रतिशत के भागीदार थे। कुछ समय बाद उनके बेटे-बहुओं की नीयत में खोट आ गया। उन्होंने धोखे से फर्जी कागजात तैयार किए। उनकी बिना सहमति से उन्हें फर्म से रिटायर दर्शा दिया। फर्जी हस्ताक्षर कर दिए और बैंक से संपत्तियों पर ऋण भी ले लिया। बेटे-बहुओं ने ऋण में भी फर्जीवाड़ा किया।
महावीर प्रसाद जैन ने कहा कि अब भी वे फर्म में 35 प्रतिशत के भागीदार हैं, लेकिन बेटे-बहू उन्हें फर्म में नहीं आने देते। उनके घरों में नहीं आने देते। दिल्ली गेट के जिस घर में वे रहे हैं, उसे भी खाली कराने का नोटिस दे दिया है। पुलिस शिकायत के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments