सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में रखी मांग- दिल्ली में बदले जाएं मुगल आक्रांताओं की सड़कों के नाम
आगरा, 03 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने गुरुवार को लोकसभा सदन में लोक महत्व के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और लोकसभा जहां हम हैं इसके चारों तरफ का क्षेत्र लुटियन जोन कहलाता है। बाबर रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, हिमायूं रोड, दाराशिकोह रोड ये अनेक प्रकार के मुगल आक्रांता के नाम से कांग्रेस के जमाने से रोड चले आ रहे हैं।
सांसद चाहर ने सरकार से कहा कि इन मार्गों का नाम महाराणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, गुरु गोविंद सिंह, महाराजा सूरजमल, गोकुला जाट, शिवाजी महाराज, हेमू और विक्रमादित्य पर रखे जाएं। उन्होंने कहा कि ये हमारे ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने मुगलों से लड़ाईया लड़ी, जिनके कारण आज हम सब अस्तित्व में है। उनके नाम से मार्गो के नाम रखे जाएं।
Post a Comment
0 Comments