शक्ति प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुई रक्त स्वाभिमान रैली, लौटते युवाओं का राजमार्ग पर उत्पात, ओकेंद्र राणा ने कहा, "प्रशासन हमें नहीं रोक पाएगा!"

आगरा, 12 अप्रैल। तमाम आशंकाओं के बीच जिले के एत्मादपुर क्षेत्र स्थित ग्राम गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली शांति से सम्पन्न हो गई, लेकिन रैली से लौटते युवाओं ने राजमार्ग पर उत्पात मचाया। लाठी-डंडे और तलवारें लेकर प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर की ओर कूच का ऐलान करते हुए रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। यमुना एक्सप्रेस वे पर भी जाम लगा तो रैपिड एक्शन फोर्स को जाम खुलवाने में लगाया गया।
करणी सेना युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने मीडिया से कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर जाने में हमें प्रशासन नहीं रोक पाएगा। हम अपना काम करेंगे, प्रशासन अपना काम करेगा। हम यहां पूरी तैयारी से हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं।
राणा सांगा की जयंती पर आयोजित रैली शाम पांच बजे तक चली और इसके बाद सभी लोग अपने घरों को वापस लौटने लगे। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। करणी सेना के अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने कहा कि भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने मंच पर पहुंच कर करणी सेना की मांगों का समर्थन किया और वायदा किया कि मांगों पर सरकार से अमल कराएंगे। शेखावत पिछले कई दिन से एक ही बात बोल रहे थे कि हम अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। शाम पांच बजे तक इंतजार करेंगे, मांगें नहीं मानी गईं तो हम अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। 
पुलिस आशंकित थी कि कहीं ये लोग भारी भीड़ लेकर फिर से सांसद सुमन के आवास पर न आ धमकें। इसी आशंका में रैली स्थल से लेकर सांसद सुमन के आवास तक दस हजार से अधिक पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुमन के आवास के एक किलोमीटर के दायरे के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया था। यहां किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। संजय प्लेस से हरिपर्वत चौराहे के बीच एमजी रोड पर कई जगह जेसीबी मशीनें और क्रेन खड़ी कराकर रास्ता बंद कर दिया गया।
क्षत्रिय संगठनों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दे रखा था कि आयोजन शांतिपूर्वक होगा और सांसद आवास पर कूच करने जैसी कोई बात नहीं होगी। शाम पांच बजे तक राणा सांगा जयंती का कार्यक्रम चला और इसके बाद सभी लोग वहीं से लौट गये।
क्या कहा था रामजीलाल सुमन ने 
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने पिछले दिनों संसद में  कहा था- 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी।"
सुमन के इस बयान के बाद से ही क्षत्रिय समाज में गहरी नाराजगी है। करणी सेना ने पिछले दिनों सुमन के निवास पर प्रदर्शन किया था। जिसके खिलाफ सुमन के पुत्र और सुरक्षाकर्मी द्वारा मुकदमे भी दर्ज कराए गए। नाराज करणी सेना ने शनिवार को गढ़ी रामी में रैली कर अपने आक्रोश और शक्ति का अहसास कराया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments