युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पिता पर ही हत्या का शक, पुलिस ने जलती चिता से शव निकलवाया
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी डहर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए जल्दबाज़ी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंची और बेटी के शव के अवशेषों को चिता से निकलवाया। युवती की उसके पिता द्वारा ही हत्या किए जाने का शक है।
पुलिस ने मौत के असली कारणों को जानने के लिए शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने जब मृतका के पिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या की थी। लोकलज्जा के डर से उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई थी कि पिता ने ही बेटी की हत्या कर दी है और अब अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
एसीपी पीयूष राय ने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। जांच के आधार पर मृतका के पिता समेत अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली। जब तक पुलिस गांव में पहुंची, अंतिम संस्कार किया जा चुका था। पिता ने बताया कि बेटी ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। भोर में परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी कि मौत आत्महत्या थी या हत्या।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments