फुटवियर बाजार में भारत वर्ल्ड लीडर बनने की ओर- पूरन डावर

आगरा, 02 अप्रैल। फुटवियर बाजार में भारत वर्ल्ड लीडर बनने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है और इस मार्ग में फुटवियर कंपोनेंट सेक्टर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह बात सीएलई के रीजनल चेयरमैन और एफमेक अध्यक्ष, पूरन डावर ने बुधवार को यहां बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित फुटवियर कंपोनेंट प्रदर्शनी ‘शू टेक आगरा’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय फुटवियर उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए, हमें न केवल उत्पाद की गुणवत्ता बल्कि तकनीकी नवाचार और डिजाइन के क्षेत्र में भी लगातार सुधार की आवश्यकता है।
पूरन डावर ने कहा कि हमें अपनी बास्केट को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि हम विभिन्न प्रकार के फुटवियर और फुटवियर कंपोनेंट्स की आपूर्ति कर सकें। हमारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक मजबूती आए। उन्होंने भारतीय फुटवियर उद्योग के निर्यात को बढ़ाने पर भी जोर दिया और यह भी बताया कि इस सेक्टर की वृद्धि में योगदान देने वाले कंपोनेंट्स का महत्व और बढ़ रहा है। 
इससे पूर्व ‘शू टेक आगरा’ एग्जिविशन का फीता काटकर उद्‌घाटन मुख्य अतिथि एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर एवं अति विशिष्ट अतिथि फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) नोएडा के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा (आईआरएस), विशिष्ट अतिथि एफडीडीआई के सेक्रेटरी कर्नल पंकज सिन्हा, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, धर्मेंद्र नरुला,  विजय सामा, ओपिंदर सिंह लवली एवं इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, दीपक मनचंदा ने किया।
एग्जीबिशन में इंडियन फुटवियर साइजिंग सिस्टम पर सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टिट्यूट (CLRI) के एक्सपर्ट्स की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन साइजिंग सिस्टम पर सीएलआरआई के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. माथीवनन एस., चीफ साइंटिस्ट डॉ. मोहन आर. और सीनियर साइंटिस्ट डॉ. डी. सुरेश कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान रायबरेली के निदेशक नंदन सिंह बोरा भारतीय फुटवियर बाजार के फैशन ट्रेंड्स पर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर फुटवियर और कम्पोनेंट्स इंडस्टी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के लिए अनिल कुमार मित्तल, कुलबीर सिंह, असलम, अंकिता ठाकुर अरोड़ा, चंद्र मोहन सचदेवा को सम्मानित किया गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments